दतिया / पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दतिया कोतवाली नगर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी की टीम ने दरोगवाली में जुएं की फड़ पर छापा मार कारवाही की। पुलिस ने छह जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों में कल्लू तिवारी,कमल अग्रवाल,रामु पांडे,पिंटू पाठक,संजू सेन,रवि साहू है। पुलिस ने 13 जुआ एक्ट ,188 के तहत कारवाही की है। पुलिस ने आरोपियों से 2150 रुपये जप्त किये है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान