ग्वालियर / मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी सफाई को लेकर सुर्खियों में थे। वो कभी टॉयलेट साफ करते थे तो कभी गंदी नालियां। अब उन्होंने अपने बेटे से भी टॉयलेट साफ कराया है इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे से गंदी बस्तियां भी साफ कराई। उन्होंने ये काम समाजसेवा के लिए नहीं बल्कि प्रायश्चित के लिए किया है।
दरअसल, मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह का ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने पर विवाद हो गया था। बेटे की गलती का प्रायश्चित कराने के लिए पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने बेटे को लेकर बाहर निकले और गंदी बस्ती में पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे से सार्वजानिक टॉयलेट को साफ कराया और बस्ती में झाड़ू लगाकर कचरा भी फेंकवाया। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बेटे में अहंकार की भावना दिखी है। अहंकार को खत्म करने के लिए माफी पर्याप्त नहीं थी इसलिए बेटे से श्रमदान कराया।
क्या है मामला:-
दरअसल, गुरुवार को मास्क ना लगाने को लेकर पुलिसकर्मी से विवाद हो गया था। इस दौरान मंत्री के बेटे ने रौब दिखाई हुए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को फटकार लगाई थी। इसके बाद पूर्व मंत्री ने बेटे की गलती मांगी और 100 रुपए का चालान कटवाया और बेटे से सार्वजानिक रूप से माफी मंगवाई।
सिंधिया समर्थक नेता हैं तोमर:-
प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता और कमलनाथ सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। तोमर अपनी सफाई और चरण वंदना को लेकर कमलनाथ सरकार में सुर्खियों में थे। कमलनाथ सरकार में तोमर खाद्य मंत्री थे इस दौरान उन्होंने कई जिलों से दौरों में खुद ही सार्वजानिक स्थल की सफाई की थी। ग्वालिय में वो लगातार सफाई करते दिखाई देते हैं।