दिन न रात ऐसे हैं पुलिस कप्तान, पुलिस कप्तान ने रात्रि में किया शहर में भ्रमण

दतिया / लाक डाउन के तीसरे चरण में पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने शहर में किया रात्रि के समय भ्रमण। चेक प्वाइंटो का किया निरीक्षण और शहर में बेवजह बाइकों से निकल रहे लोगों बिना माक्स लोगों को पुलिस कप्तान ने दी समझाइश। बेवजह बाइकों से निकलने वाले लोगों  गाड़ी चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।


पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील भी की कि बेवजह घर से ना निकले आवश्यक कार्य होने पर ही निकले बिना मार्क्स के ना निकले लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें। इस दौरान कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी और एसआई रविंद्र कुमार नरेंद्र सिंह परिहार यातायात  पुलिस बल मौजूद रहा।