चिकित्सक फोन पर भी करेंगे कोरोना संबंधी आशंकाओं का निराकरण  मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

चिकित्सक फोन पर भी करेंगे कोरोना संबंधी आशंकाओं का निराकरण  मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा


प्रदेश में कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिये कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि दोनों ही सेवाएँ बहुजन‍ हिताय - बहुजन सुखाय के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं।


      मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि आमजन कोरोना हेल्पलाइन नम्बर 104 पर फोन कर चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया ‍िक इस नम्बर पर 5000 डॉक्टर परामर्श देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक, मध्यप्रदेश के सभी लोगों की कोरोना संबंधी आशंकाओं का फोन पर ही निराकरण करेंगे। इसे प्रोजेक्ट 'स्टेप-वन' नाम दिया गया है। उन्होने कहा कि आम जनता अपनी जानकारी देकर स्वस्थ रहे, निरोगी रहे और निश्चिंत रहे।


डाक्टर्स से कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से सेवा देने की अपील।