दतिया / मगलवार लॉक डाउन के तीसरे चरण में कोरोना जैसी भयंकर महामारी से समाजसेवी और प्रशासन प्रतिदिन माक्स लगाने के लिए जागरूक कर रहा है। वहीं मंगलवार को मां वैष्णो मेडिकल स्टोर स्टेशन के पास माक्स वितरण किया। और लोगों को जागरूक किया कि घरों से जब भी निकले बिना मार्क्स के ना निकले, मार्क्स लगाकर ही निकले घर पर साबुन से समय समय हाथ धुएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें। बेवजह घर से ना निकले, आप अपने घरों में सुरक्षित रहें, पुलिस प्रशासन के आदेशों का पालन करें। ताकि सभी लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी से बच सकें।
मां वैष्णो मेडिकल संचालक ने किए माक्स वितरण