नई दिल्ली-भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा की है, जैसा कि 3 मई तक पहले ही लॉक डाउन लागू था अब इसे 4 मई से 17 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया गया इस तरह 14 दिन यानि दो हफ्ते तक देश मे लॉक डाउन बढ़ाया गया है । प्रधानमंत्री शनिवार को देशवासियों को संबोधित करेंगे और संभवतः आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। बताया जाता हैं देश में 130 जिले रेड जोन में शामिल हैं जबकि देश के 284 जिले ओरेंज और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।जो जानकारी सामने आई हैं उसके मुताबिक रेड जोन वाले जिलों में सरकार कोईउ रियायत देने के मूढ में नही हैं। वहां पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी लेकिन ओरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों के शहरों में सशर्त छूट मिल सकेगी ऐसी सम्भावना दिखाई दे रही है। इसके साथ ही छात्रों और श्रमिकों की सुविधा के लिये सरकार ने रेल यातायात की सुविधा देने का मन भी बनाया हैं और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिये स्पेशल ट्रेन चलाई जायेंगी।इसके साथ ही बस यातायात भी जल्द शुरू हो सकता हैं। आज तेलंगाना से झारखंड जाने वाली पहली स्पेशल ट्रेन आज हैदराबाद होती हुई बिलासपुर पहुंची जो हटिया जायेगी इसमें करीब 12 सौ मजदूर सबार थे। इस दौरान भारी पुलिस व्यवस्था बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर देखी गई जो मजदूर है उन्हें किसी से मिलने नही दिया जायेगा और अपने शहर पहुंचकर इनकी जांच की जायेगी। और सभी कोरेंटाइन किया जायेगा।
कल शनिवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं और समझा जाता हैं ।
पीएम बढ़ाये गए लॉक डाउन के दौरान क्या नीति रहेगी और क्या रियायतें देंगे इसका खुलासा भी करेंगे और खासकर आर्थिक गतिविधियों को जारी करने के बारे में भी बता सकते हैं।