दतिया / थाना जिगना क्षेत्र के ग्रामो में लॉक डाउन के पालन हेतु दीवार लेखन भी जगह जगह किया जा रहा है ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के साथ साथ थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के मोबाईल नंबर भी लेख कर आपराधिक तत्वों के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों कि जानकारी देने कि अपील कि गयी है । ऐसा ही एक छाया चित्र ग्राम पठारी से ।