दतिया / कोरोना महामारी की जंग में फाइटर की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों का दतिया शहर में समाजसेवी द्वारा सम्मान किया गया। जिसके चलते दतिया के देहात थाना टीआई समेत पूरी पुलिस टीम का तनु मेडिकल के संचालक द्वारा टीआई राजू रजक समेत पूरी पुलिस टीम का बैंक के सदस्य का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि देश भर में लगें लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी कोरोना से फाइट करने में लगे हुये है।
सिविल टीआई समेत पुलिस टीम का हुआ सम्मान