इन्दरगढ / रमजान को लेकर थाना परिषर मे शान्ति समिति की बैठक उप निरीक्षक भान सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता मे आहुत की गई।बैठक मे शोसल डिस्टेँथ का पालन करते हुये आय सद्स्यो को दूर बैठने की हिदायत दी गई ।बैठक मे रमजान की अवधि के दौरान कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई । बैठक मे तय किया गया की कोई भी नमाजी मस्जिद मे नमाज अदा नही करेगा रमजान के दौरान पूर्ण रूप से शोशल डिस्टेंथ का सभी पालन करते हुये नमाज अपने अपने घरो मे पढी जायेगी ।शहर मे अमन और भाईचारा कायम रहे ऐसा माहौल सभी को बनाये रखना है । बैठक मे मुख्य रूप से अनूप दांतरे,मल्ले ठाकुर,सनत दुबे,कालीचरण दुबे,अनार सिंह यादव,मुन्ना खा चप्पू खा,सुकई खा, शिवरमन सिंह राठौर,जाफर शाह,जोन्टी,अनुराग, प्रशांत श्रीवास्तव,अनवर खा,हाफिज ईशाक सहित नगर के मुख्य नागरिक शामिल रहे ।
रमजान को लेकर शान्ती समिति की बैठक संपन्न