लॉक डाउन, दूसरे चरन में दूसरे दिन, शहर में पसरा सन्नाटा पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था 

दतिया / लॉक डाउन का दूसरे चरण में दूसरा दिन शहर में पसरा हुआ सन्नाटा। पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं नजर आए आई। जगह-जगह चेकिंग प्वाइंटों  पुलिस बल मौजूद। शहर में जगह-जगह मोबाइल पार्टी क्षेत्रों में कर रही भ्रमण। मौके तहसीलदार सूर्यकांत


त्रिपाठी,एसडीओपी गीता भारद्वाज कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी शहर में भ्रमण लॉक डाउन का पालन करने की अपील। निकल रहे इक्का-दुक्का लोगो को दी समझाइश। बेवजह घर से न निकले।  आवश्यक कार्य होने पर घर से निकले और मार्क्स लगाकर निकले नहीं तो आप लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।