दतिया / सिविल लाइन पुलिस ने जुआ मारा छापा। 9 जुआरी गिरफ्तार। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी के निर्देशन में सिविल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज की गई। सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भूता के जंगल के पास झिर का बाग में कुछ लोग रुपए पैसों का लेनदेन कर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। सूचना की तस्दीक की गई । कालीचरण पुत्र शर्मन जाटव उम्र 48 साल, निवासी झिरका बाग ,राहुल पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 18 साल, निवासी सेवाड़ा चुंगी दतिया भय्यू पुत्र बनवाली कुशवाह उम्र 40 साल , निवासी बालाजी नगर दतिया कामता पुत्र मुकुंदी प्रजापति उम्र 35 साल, अरविंद पुत्र सुरेश वर्मा उम्र 25 साल, निवासी खल का पुरा विक्की उर्फ रोहित पुत्र कैलाश सेन उम्र 28 साल, निवासी दातरे की नरिया रमेश पुत्र रघुनाथ कुशवाह उम्र 48 साल, निवासी निदान का कुआं ज्वाला पुत्र पन्नी कुशवाह उम्र 45 साल, निवासी दतिया को मौके पर जुआ खेलते पाए गयें ।
जुआ फड़ पर मारा छापा 9 जुआरी गिरफ्तार ,सिविल लाइंन पुलिस की बड़ी कार्यवाही