दतिया / गोरघाट में सघन चेकिंग, covid19 महामारी वायरस की रोकथाम हेतु देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर दतिया जिले के सीमावर्ती गोरघाट थाना पुलिस थाना प्रभारी अजय चानना के नेतृत्व में कड़ी धूप में अपनी परवाह न कर लोगों को बचाने हेतु जिला कप्तान के उद्देश्य के प्रति पूर्ण समर्पित होकर लगे हैं। सघन चेकिंग कर रहे हैं।
सबसे बड़ी बात अपने क्षेत्र में मौजूद हर गरीब भूखा न रहे इसका भी बिशेष ख्याल रख रहे हैं।
जिले के सीमावर्ती गोरघाट थाना पुलिस थाना प्रभारी अजय चानना के नेतृत्व में कड़ी धूप में अपनी परवाह न कर लोगों को बचाने हेतु