दतिया / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया अमन सिंह राठौर के निर्देशन में ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री धर्मेंद्र तोमर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06-04-20 को हत्या के आरोपी करण पुत्र स्वर्गीय गणेश आदिवासी उम्र 31 साल निवासी ग्राम कटीली को अपनी पत्नी अंगूरी की हत्या को अंजाम दिए जाने के बाद थाना जिगना पुलिस की सक्रियता से घटना के कुछ ही घंटे बाद ग्राम जौहरिया स्थित झांसी शिवपुरी हाईवे बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 06-04-20 को सुबह 4:00 बजे आरोपी करन आदिवासी द्वारा घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी अंगूरी आदिवासी उम्र 30 साल निवासी कटीली की चकिया के पाट से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी और हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया था इस पर थाना जिगना में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48 / 20 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
हत्या के आरोपी करण आदिवासी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उनि रविन्द्र शर्मा ,सउनि रामचित्र आरक्षक 298 रविंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, दीपेश अमर,दिलीप प्रधान, राजीव दुबे, कमलेश दिगम्बरीया की मुख्य भूमिका रही ।