दतिया / एसडीएम ने वीरेंद्र सिंह बघेल ने पीतांबरा चौराह,मुडीयन कुआ, लाला ताल सब्जी मंडी, गोविंदगंज किला चौक, किया भ्रमण। दुकानदारों को दी समझाएश। भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करें लोगों से सोशल डिस्ट्रिग का पालन करें, मार्क्स लगाकर निकले नहीं तो आप लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी नायब तहसीलदार मोहिनी साहू, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम और तहसीलदार ने शहर में जगह-जगह किया भ्रमण, सोशल डिस्ट्रिंग और मार्क्स लगाकर आवश्यक निकले