इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के अरण्य नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मृतक शंकर पिता भंवरलाल पालीवाल स्कीम-78 है। उसके माता-पिता शादी में राजस्थान गए थे। शुक्रवार शाम को उसके दोस्त ने फोन लगाया तो शंकर ने नहीं उठाया। उससे मिलने के लिए दोस्त घर गया तो देखा कि वहां शंकर मृत अवस्था में पड़ा है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव जब्त कर मामला जांच में लिया है।
युवक ने जान दी, घर में मिला शव