भितरवार। कैलाश वासी माधवराव सिंधिया के 75वें जन्मदिन पर सिंधिया फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा उन्हें याद कर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित सिंधिया फैंस क्लब के पूर्व जिला योजना समिति सदस्य अशोक अग्रवाल ने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया को विकास का पुरोधा बताते हुए सर्वमान्य नेता बताया और कहा कि श्री सिंधिया की छवि हर हमेशा आमजन के बीच विकास और नई सोच की रही। उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री रहते कई ऐसे अनोखे काम किए जिससे वह सर्वमान्य नेता के रूप में प्रख्यात हुए। आज भले ही वह हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उन्होंने उन्नति और विकास का जो पथ हमें दिखाया है हमें उसी पर चलने की प्रेरणा दी है हम उसी पर चलने का संकल्प भी लेते हैं। इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश खटीक ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया की छवि एक जननायक की छवि थी उन्होंने कवि स्वार्थ की राजनीति नहीं की सिर्फ देश के विकास की राजनीति की आज भी उनके विचार उनके समर्थकों के दिल में समायोजित हैं जो उन्हें आज भी अपने दिल में जीवंत रखे हुए हैं। इस अवसर पर उपस्थित सिंधिया फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा कैलाश वासी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर उपस्थित सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर और मिष्ठान वितरण कर सिंधिया का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरीश अग्रवाल एडवोकेट, परमाल सिंह रावत, हरिओम अग्रवाल, राकेश, मनोज, प्रदीप सहित कई लोग उपस्थित थे।
विकास का पुरोधा और सर्वमान्य नेता थे कैलाशवासी सिंधिया