विधानसभा में पुलिस ने चेकिंग की, किंतु हजारों लोगों की स्किनिंग नहीं हुई, मास्क भी नहीं दिए

गांधीनगर / देश भर में कोरोनावायरस के डर के कारण लोगों में दहशत है। ऐसे में हजारों की संख्या में महिलाएं विधानसभा भवन पहुंच रहीं हैं। अंदर पहुंचने पर उनकी चेकिंग तो होती है, पर एयरपोर्ट की तरह उनकी स्किनिंग नहीं होती। इसके अलावा सावधानी के रूप में मास्क भी नहीं दिए जाते। इस मामले पर पाटण के विधायक ने विधानसभाध्यक्ष को पत्र लिखकर मास्क देने की अपील की है।



विधानसभा में एहतियातन कोई व्यवस्था नहीं
विधानसभा में रोज हजारों महिलाएं आ रहीं हैं। यहां मंत्रियों की ऑफिस और अन्य उच्चाधिकारी भी हैं। ऐसे में कोरोनावायरस को लेकर यहां किसी प्रकार की सावधानी नहीं रखी जा रही है। यही नहीं, इसके इलाज की भी यहां कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती।



विदेश से आने वाले 1582 की स्किनिंग
सभी एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्किनिंग होगी। सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे। 104 फीवर हेल्प लाइन पर अब कोरोनावायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी। एयर लाइंस को भी इस आशय की सूचना दे दी गई है। विदेश से आने वाले 1582 लोगों की स्किनिंग की गई, साथ ही 25 लोगों का लैेब टेस्ट भी किया गया। सरकार द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि यदि किसी को सर्दी-खांसी हो, तो तुरंत अस्पताल जाकर डॉक्टर से सम्पर्क करें।