भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिल्कुल भी पार्टी से दरकिनार नहीं किया गया था। बुधवार को सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले 16 महीने में ग्वालियर और चंबल संभाग में बिना उनकी सहमति के कुछ नहीं किया गया। मध्यप्रदेश, खासकर ग्वालियर चंबल संभाग के किसी भी कांग्रेस नेता से इसके बारे में पूछा जा सकता है। सिंह ने कहा यह दुखद है लेकिन वे कांग्रेस छोड़कर मोदी - शाह की शरण में गए हैं, उनको शुभकामनाएं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी सिंधिया पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया है।
शिवराज सिंह का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का ट्वीट
मंगलवार को सिंधिया ने दिया था इस्तीफा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों ने सिंधिया के इस्तीफे की खबर लगते ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।