शिव कॉलोनी में फायरिंग करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद

ग्वालियर । पिंटो पार्क स्थित शिव कॉलोनी में बृजेश गुर्जर के घर के सामने शुक्रवार की रात को लल्ला छावई, रवि गुर्जर व उसके अन्य साथियों ने फायरिंग कर दी। बृजेश गुर्जर का आरोप है कि आरोपित ने उसे घर के बाहर खड़ा देखकर गोलियां चलाईं। उसने दौड़कर अपने घर में घुसकर जान बचाई है। फरियादी की आरोपितों से पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपित घर के सामने फायरिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने पड़ताल के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश कर रही है।


शिव कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी बृजेश पुत्र सिकंदर गुर्जर ने बताया कि वह कृषक है। उसकी रंजिश लल्ला छावई व रवि गुर्जर के साथ चल रही है। शुक्रवार की रात वह साढ़े दस बजे के लगभग घर के दरवाजे पर खड़ा था। उसी समय लल्ला छावई अपने साथियों के साथ आ गया और फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस जांच करने के लिए मौके पर पहुंची। फायरिंग करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने बृजेश गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।