कोरबा / छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन 22 मार्च को सुबह 10 बजे से कालीबाड़ी रायपुर में होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पीआर यादव का विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता महापौर नगर पालिक निगम रायपुर एजाज ढेबर करेंगे। कार्यक्रम में महामंत्री विजय झा, शालिक सिंह ठाकुर व उनकी टीम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अंधरीकछार कोरबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एसके पाठक ने की। सर्वसम्मति से प्रांतीय बैठक को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुंदर सिंह, जनार्दन उपाध्याय, विनय सोनवानी, टीआर कुर्रे, सीके शर्मा, जेएस पोर्ते, एमके मिश्रा, अनिल कुमार रात्रे, धीरज आर्य, मानसर, सुरेश उपाध्याय, प्रभात शर्मा, अजय पांडे, केपी कुलमित्र, पदुम कश्यप, उत्तम तिवारी, नारद बरेठ, हीरालाल पटेल, आर पाटकर, फलेश्वरी बंजारे, जेपी राजवाड़े, शांति एक्का, स्मिता लाल, पंचराम यादव, समेलाल यादव, सत्यनारायण मनहर, पदुम लाल रात्रे उपस्थित थे।
शासकीय कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन रायपुर में