खूजा / पंडोखर थाना युलिसं ने क्षेत्र के ग्राम तालगावं मे दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ लोगो को मौके से गिरफ्तार किया और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को मुखिबर जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम तालगावं मे बीजासेन मंदिर के पास जुआ चल रहा है। तभी वे मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर जुआ खेल रहे प्रमोद कुशवाह,निर्मल कुशवाह,शिवच?ण कुशवाह,अनिल कुमार कुशवाह,गिरिराज शर्मा,रोहित शर्मा ,रोहित कुशवाह निवासीगण तालगाव को धेराबंदी करते हुए दवोच लिया तथा उनके कब्जे से पांच हजार रुपये व तास की गडडी बरामद की गई है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की मौत