डबरा। सिंधी समाज के संत बीरबल दास का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में संतों के प्रवचन के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन ढीमरपुरा स्थित संत बीरबलदास आश्रम में होगा। इस आयोजन को लेकर सुबह के समय संत बीरबलदास के पंचामृत स्नान के बाद शहर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो संत बीरबलदास के आश्रम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर संत बीरबलदास आश्रम पहुंची। यहां गुरूग्रंथ पाठ साहिब शुरू करने के साथ ही तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में अध्यक्ष जयप्रकाश सुखानी, उपाध्यक्ष द्वारिका हुकवानी, सचिव सुरेंद्र हिंदुजा, सुंदर संतवानी, टहलराम तुलसीदास मंगतानी ,बन्नामल खूबचंद राजवानी, कमल सदाना, जीवनलाल, प्रवीण चंदानी, संजय रायसिंघानी, गोपीआहूजा, दिलीप आहूजा सेवकराम आदि मौेजूद थे। मंगलवार 10 मार्च तक आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव में नेत्र शिविर, आंख,कान,नाक, गला एवं रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
संत बीरबलदास का वार्षिकोत्सव शुरू, शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा