घाटीगांव। जिले के मोहना के पास स्थित भुसबल शनिदेव मंदिर पर 27 मार्च को रावत समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। भगवान मत्स्य अवतार की जयंती भी मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संत लहरी महाराज, दिलीप रावत सरपंच पाटई, सुघर सिंह सरपंच बन्हेरी, कोमल सिंह सरपंच आदि ने अपील की है।
रावत समाज का सम्मेलन 27 मार्च को