इंदौर । फर्जी बैंक अफसर ने एक व्यक्ति से एटीएम की जानकारी लेकर खाते से एक लाख रुपए उड़ा दिए। क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि आरोपित ने कई जगहों से खरीदारी की है। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है।
जूनी इंदौर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपित संजीतसिंह है। फरियादी दिनेश हीरालाल राठौर निवासी बैराठी कॉलोनी के मुताबिक 21 मई 2018 को आरोपित ने कॉल किया और खुद को बैंक अफसर बताकर एटीएम के 16 डिजिट के नंबर व सीवीसी नंबर ले लिए। कुछ दिनों बाद आरोपित ने खाते से एक लाख की खरीदारी कर ली। इसी तरह बाणगंगा थाना पुलिस ने जितेंद्र शिवराम नामदेव नंदबाग की शिकायत पर आरोपित सुमन निवासी रोहणी दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी के मुताबिक पिछले वर्ष 31 अगस्त को उसके पास सुमन का कॉल आया और कहा वह मोबिक्विक से बोल रहा है। आरोपित ने कहा कंपनी की ओर से बोनस पॉइंट मिले हैं। तुम्हें आठ हजार का फायदा होगा। उससे ओटीपी नंबर लेकर खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए।
भाड़ा डॉट कॉम पर ट्रक बेच 4 हजार ठगने वालों पर केस
जूनी इंदौर थाना पुलिस ने फरियादी मनोज शेवानी की शिकायत पर आरोपित मीना देवी, राधाकृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मनोज के मुताबिक भाड़ा डॉट कॉम पर ट्रक बुक करने के लिए पोस्ट शेयर की थी। 3 जून 2019 को विनायक नामक व्यक्ति का कॉल आया। उसने रिलायबल रोडवेज का बोलकर चार हजार रुपए खाते में जमा करवा लिए। आरोपित ने ट्रक भेजने का झांसा दिया और मोबाइल बंद कर लिया।