चारामा। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर के पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने नपं अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 2 में स्थित पीपल के पेड़ की कटाई बिना किसी प्रशासकीय अधिकारी की अनुमति की जा रही है। जिसकी जानकारी होने पर समाचार संकलन करने पत्रकार दीपक देवांगन, अनूप वर्मा और राजेन्द्र ओझा कटाईस्थल पहुंचे थे। वार्डवासियों से पत्रकारों की चर्चा हो रही थी तभी नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज पहुंचे और कुछ चर्चा किए बिना अभ्रदतापूर्वक, अश्लील गालियां देते हुए पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा जो करना है कर लो मैं किसी से अनुमति नहीं लूंगा। पत्रकारों ने अध्यक्ष श्री नागराज के खिलाफ थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने भुनेश्वर नागराज के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। विदित हो कि नगर के पत्रकारों ने नपं अध्यक्ष द्वारा पूर्व में भी जान से मारने की धमकी और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत एसपी से की थी। नगर के पूर्व सीएमओ श्री साव के साथ भी नपं अध्यक्ष द्वारा गाली गलौज का मामला आया था। वहीं वर्ष 2012 में अध्यक्ष द्वारा दशहरा की रात कव्वाली कार्यक्रम के दौरान जनता को पुलिस के खिलाफ बरगलाने के मामले में जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया था।
पत्रकारों को जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज