पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति; कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो, पुलिस ने मजाक समझकर भगाया

शिवपुरी / चरित्र संदेह के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद वह दिनारा थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात कही। लेकिन, पुलिस को यकीन नहीं हुआ। पुलिस को लगा कि व्यक्ति शराब पीकर बिना मतलब की बात कर रहा है और उसे थाने से भगा दिया। लेकिन, जैसे ही पुलिस को पहाड़ी पर महिला की लाश पड़ी होने सूचना मिली, तो घर जाकर आरोपी पति को पकड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी को पहाड़ी पर ले जाकर उसकी पत्नी की लाश बरामद कर ली। आरोपी पति ने चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक, ग्राम थनरा निवासी मनीराम केवट (38) मंगलवार की सुबह दिनारा थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो। मेरी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। इसलिए उसे घुसनाई की पहाड़ी पर ले जाकर मार दिया है। दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि बाद में थनरा गांव जाकर मनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया।


माता-पिता से कहा- गो हत्या हो गई है, पंचायत बुलाना है


पुलिस ने पहाड़ी पर रानी केवट (33) की सिर कुचली लाश बरामद की। पुलिस के अनुसार, थाने से लौटने के बाद आरोपी पति मनीराम गांव पहुंचा और यहां माता-पिता से कहने लगा कि गो हत्या हो गई है। इसलिए पंचायत बुलाना है। पत्नी की हत्या के बाद मनीराम की मानसिक हालत खराब हो गई थी।