पंधाना विधायक ने पूछा- क्या कमीशन के लिए रोकी हमारी फाइलें, जवाब देने के बजाय कार्यालय से उठकर चले गए अफसर

खंडवा / पंधाना विधायक मद की 36 लाख रुपए की राशि 3 महीने पहले विभिन्न स्कूलों को दिए जाने के बाद भी उन्हें जारी नहीं हुई। इस बात से नाराज पंधाना विधायक राम दांगाेरे जिला सांख्यिकी कार्यालय के सामने बुधवार को धरने पर बैठे। विधायक दांगाेरे जिला सांख्यिकी अधिकारी आरडी जर्हा से मामले का कारण जानना चाह रहे थे। पंधाना विधायक ने पूछा क्या कमीशन के लिए हमारी फाइलें रोकी हैं। इस सवाल का जवाब देने की बजाय जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय से उठकर कलेक्टोरेट की ओर चले गए। बुधवार दोपहर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल के साथ जिला सांख्यिकी कार्यालय पहुंचे। विधायक को सांख्यिकी अधिकारी ने केबिन में विधायक मद की राशि आवंटन की अनुशंसा वाली फाइलें दिखाते रहें। इससे नाराज विधायक दांगाेरे ने कहा- आपने हमें फोन पर कहा था कि ऊपर से आवंटन नहीं जारी करने के आदेश हैं। आप केवल वह आदेश ही हमें दे दो। हम कलेक्टर और सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ से ऐसा आदेश देने के बारे में पूछेंगे। इस पर अपने केबिन से उठकर जर्हा कार्यालय के दूसरे कमरे में चले गए।


जवाब नहीं मिलने पर विधायक धरने पर बैठे


वहीं, सीधा जवाब नहीं मिलने से नाराज विधायक कार्यालय के गेट पर समर्थकों सहित धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद जर्हा ने दो कागज लाकर विधायक को दिए और अपने केबिन में चले गए। इस पर विधायक और उनके समर्थक नाराज होकर नारेबाजी करने लगे लेकिन जर्हा धरना दे रहे विधायक से बात करने नहीं आए। वे अपने कार्यालय से कुछ देर बाद उठकर कलेक्टोरेट की ओर बाइक पर बैठकर चले गए।


जिला सांख्यिकी अधिकारी का आरोपों से इंकार, वाजिब वजह भी नहीं बता पाए


हालांकि जर्हा ने मीडिया से चर्चा में विधायक के आरोपों से इनकार किया लेकिन वे विधायक द्वारा 36 लाख रुपए की नोटशीट रोकने और आवंटन पर 3 मार्च को हस्ताक्षर करने के सवाल का सटीक जवाब नहीं दे पाए। विधायक के साथ धरना देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, सुनील जैन, अश्विनी साहू, जितेंद्र मंडलाेई, शेखर पटेल, मुकेश पटेल, रामनिवास पटेल, राजेश पटेल, भरत तवंर, छोटू महाजन, दीपक तंवर, नीलेश दांगोरे, लोकेश मोरे, गप्पू दादा शामिल रहे।


विधायक का आराेप कलेक्टर करा रही पंधाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन
पंधाना विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन कराने का आरोप विधायक राम दांगोरे ने कलेक्टर पर लगाया। मीडिया से चर्चा में विधायक ने कहा हमारे क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है। जब मैं शिकायत करता हूं तो ही कार्रवाई होती है। बिना शिकायत की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। मेरा मानना है कि अवैध उत्खनन खुद कलेक्टर ही करवा रही है।