कोरबा । जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी न्यायपालिका की मर्यादाओं के अनुरूप पूरे उत्साह से कार्य करते हुए प्रदेश में आदर्श संघ का उदाहरण प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ की विशेष मांग पर पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल की पहल पर निगम ने कोरबा जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता भवन का निर्माण करवाया था, ताकि अधिवक्ताओं को बैठने की सुविधा मिल सके और वे अपने दिन प्रतिदिन के कार्य न केवल सुचारू ढंग से कर सकें, बल्कि अपने मुवक्किलों को भी सुविधाजनक तरीके से कानूनी सहायता उपलब्ध करा सकें।
न्यायपालिका की मर्यादाओं के अनुरूप संघ करे कार्य