चारामा । थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम कानापा़ेड में रक्षा एसोसिएट प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर कंपनी के संचालक सहित चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में और भी युवाओं के ठगे जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम कानापोड़ में रक्षा एसोसिएट प्राइवेट कंपनी पिछले तीन माह से संचालित है। इसमे प्रार्थी कुमारी नंदनी पिता जौहर राम टंडन (19 वर्ष) निवासी बगोली चौक ग्राम बगौद थाना कुरूद को उसकी सहेली का 23 अप्रैल को फोन आया कि कानापोड़ में रक्षा एसोसिएट कंपनी में काम मिलेगा। काम करेगी तो बता। इस पर नंदनी ने क्या काम है पूछा तो उसकी सहेली ने बताया कि 12 हजार रुपए लगेगा और प्रोडक्ट बेचने का काम है। इस पर नंदनी अपने पिता से चर्चा कर पैसों का इंतजाम करके 24 अप्रैल को पिता के साथ रक्षा एसोसिएट कंपनी आई। यहां कंपनी के संचालक सिरजन पोटाई से मुलाकात हुई जिनसे जानकारी लेने पर बताया गया कि कपंनी में सदस्यता हासिल करने के लिए 12 हजार रुपए लगेगा। उसके बाद काम दिया जायेगा। 25 अप्रैल को नंदनी 12 हजार रुपए लेकर गई और कंपनी के संचालक सिरजन पटेल, साथी गुमान, मदन पटेल, वेदराम, पियूस साहू ने परिचय पूछने के बाद रुपए जमा कर लिए। उन्होंने बताया कि 7611 रुपए का कास्मैटिक सामान, जैविक खाद व अन्य सामान दिया जायेगा। शेष राशि ट्रेनिंग व अन्य खर्च है। इसके बाद जब नंदनी ने पुनः पूछा कि करना क्या है, तो उन्होंने बताया कि सामग्री बेचना है। जब उसने कहा कि अपने ही पैसे से सामग्री लेकर बेचना है तो नौकरी कैसे हुई। यह तो धोखा है। तो कपंनी वालों ने सामान वापस लेने से मना करते हुए पूरा सामान बेचने पर ही नौकरी मिलने की बात कही। तब नंदनी को नौकरी देने के नाम पर धोखा किये जाने का एहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने रक्षा एसोसिएट के संचालकों सहित सभी कर्मचारियों को बुलाकर कंपनी के कागजात और प्रोडक्ट को जांच में ले लिया है। इसके अलावा संचालक सहित पैसे लेने वाले कपंनी के अन्य चार कर्मचारियों पर नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
नौकरी देने के नाम पर ठगी, कंपनी पर मामला दर्ज