ग्वालियर । नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर की ई-लाबी की शुरुआत शनिवार को हुई। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनोद सूरी तथा समस्त संचालक उपस्थित थे। बैंक ने वर्ष 1980 में बैकिंग कार्य प्रारंभ किया था। लगभग 40 वर्ष पूर्णहोने पर बैंक का वर्तमान व्यवसाय 400 करोड़ से अधिक है। वर्तमान में 75 कर्मचारी कार्यरत हैं। बैंक की 6 शाखाएं है जिसमें से 1 शाखा तथा प्रधान कार्यालय स्वयं के भवन में स्थापित है। बैंक द्वारा 4 एटीएम मशीन के साथ एक शाखा में ई-लॉबी भी स्थापित की गई है। ई-लॉबी में 24 घंटे कैश डिपोजिट, चेक डिपोजिट, पासबुक प्रिंटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। आभार दीपक कुमार हीरानी ने माना।
नागरिक सहकारी बैंक की ई-लॉबी का शुभारंभ