हरदीबाजार । ग्राम पंचायत मुढ़ाली के लोग लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या से विधायक पुरुषोत्तम कंवर को अवगत कराया था। कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम मुढ़ाली बिजली तार एवं पोल लगवाया। पहले बिजली का तार जर्जर होने के कारण आए दिन समस्या बनी रहती थी। बिजली का तार टूटकर गिरने का भय बना रहता था। जिला कांग्रेस ग्रामीण जिला सचिव श्रवण कश्यप, शिव राठौर, लखन लाल राठौर, मदन सिंह मरकाम, गिरजानंद यादव, अमर गांधी राठौर, फिरत कश्यप, रमेश कश्यप, दिलहरण, केवल कश्यप, टोशन, सुरेश कश्यप, संतोष धीवर, विक्की राठौर, ठांड राम, प्रयाग श्रीवास, सुनील कश्यप, रामकृष्ण यादव, सीता राम, महिपाल सहित क्षेत्र के लोगों ने विधायक कंवर के प्रयास की प्रशंसा की है।
मुढ़ाली में विद्युत की समस्या हुई दूर, लगे तार व खंभे