वडोदरा / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले शनिवार को वाघोड़िया के पास इंग्लिश मीडियम की वर्ल्ड एवलोन स्कूल के प्रिंसीपल ने शिक्षिका का हाथ मरोड़ दिया। शिक्षिका की शिकायत पर प्रिंसीपल की धरपकड़ केी गई है। दूसरी ओर इस संबंध में प्रिंसीपल का कहना है कि सच क्या है, यह पूरा स्टॉफ जानता है।
मामला इंटरनल मार्क्स का
वाघोड़िया पुलिस के अनुसार वाघोडिया के पास एवलोन वर्ल्ड स्कूल है। वहां शिक्षिका पुनीता बेन ईश्वरलाल जोशी ने थाने में शिकायत की है कि शनिवार की सुबह पौने 11 बजे स्कूल के प्रिंसीपल धीरज सिंह दीप सिंह ने उसे अपने केबिन में बुलाया। जहां उन्होंने इंटरनल मार्क्स के संबंध में उसे डांटा। उसके बाद आवेश में आकर उसे शिक्षिका का दायां हाथ पकड़कर उसे मरोड दिया। फिर उसे केबिन से बाहर निकालने की कोशिश की।
शिक्षिका ने की कंट्रोल रूम में शिकायत
इस घटना से टीचर डर गई, उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रिंसीपल को हिरासत में लिया। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया। जब प्रिंसीपल से इस संबंध में पूछा गया, तो उनका कहना था कि सच क्या है, यह स्कूल का स्टॉफ जानता है।
महिला दिवस के एक दिन पहले एवलोन वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसीपल ने शिक्षिका का हाथ मरोड़ दिया