महेश्वर | महेश्वर में 15 मार्च से प्रस्तावित मणिरत्नम की दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग किला परिसर व अहिल्येश्वर मंदिर क्षेत्र में होगी। शूटिंग को लेकर मद्रास टॉकीज प्रोडक्शन कंपनी डायरेक्टर बिजॉय नामबिया, खेचा मास्टर और ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन इंदौर के लकी टाक के साथ महेश्वर पहुंचे। यहां किला परिसर स्थित ऐतिहासिक स्थानों पर लोकेशन देखी। यहां पर एक गाने की शूटिंग होगी जिसमें फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दक्षिण फिल्मों के हीरो विक्रम गाने की शूटिंग में भाग लेंगे। 10 दिन का फिल्म शूटिंग शेड्यूल रहेगा। अभी प्रशासनिक स्तर पर फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए प्रोडक्शन कंपनी ने पत्र व्यवहार नहीं किया है।
महेश्वर में ऐश्वर्या व विक्रम पर फिल्माया जाएगा गीत, शूटिंग के लिए किला परिसर देखा; 10 दिन का है शेड्यूल