नोनबिर्रा । महिला एवं बाल विकास विभाग हरदीबाजार परियोजना रेंकी सेक्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनबिर्रा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेंकी सेक्टर अंतर्गत नोनबिर्रा, चोढ़ा, अंडीकछार, रतिजा, तिवरता, बांधाखार के आंगनबाड़ी केंद्र के कुल 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार से मेडिकल ऑफिसर एएन कंवर ने कुपोषित बच्चों की जांच कर दवाई का वितरण किया। शिविर में पहुंची सभी शिशुवती माताओं को कुपोषण के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। साथ ही सुपोषण संबंधी जरूरी जानकारी साझा की। नियमित खानपान तथा प्रोटीन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि जब माता स्वस्थ रहेगी तो उनके शिशु भी स्वस्थ रहेंगे। इसके लिए खान-पान में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है तथा नियमित रूप से शिशु एवं माताओं को डॉक्टरों के संपर्क में रहना चाहिए, ताकि कोई भी बीमारी या समस्या हो तो तुरंत उसका इलाज करा सकें। इस मौके पर सेक्टर सुपरवाइजर अनुभा तिर्की सहित आंगनबाड़ी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
माता स्वस्थ रहेंगी तो शिशु भी रहेंगे स्वस्थ