लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार किया, तीन शहरों में मिली आय से अधिक संपत्ति

जबलपुर / आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी एसएन पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी रविवार रात की गई, सोमवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया। पाठक पहले जबलपुर जिले के पाटन में पदस्थ थे और कथित विवादों के चलते उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया था। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को डीएसपी के जबलपुर, भोपाल और बनारस स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे।


रिश्वत लेते हुए वीडियो आया था सामने
लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पाठक जब पाटन में पदस्थ थे, तब एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में उन्हें रेत के कारोबारी रिश्वत देते नजर आए। इसके बाद पाठक को निलंबित कर दिया गया था। इसके कुछ माह बाद उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया था। पाठक पर रिश्वत का मामला दर्ज करते हुए आय से अधिक की संपत्ति की जांच शुरू की गई थी।


तीन शहरों में की गई थी छापेमारी


शनिवार को पाठक के ब्रिज एवेन्यू कॉलोनी थाना लंका बनारस, भोपाल और जबलपुर स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की गई। बनारस में मकान, सोने के जेवर, वाहन और करीब 80 लाख रुपये का अन्य सामान मिला है। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उनके करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।