बैतूल। भारी भरकम बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने निर्माण से जुड़े 2 विभागों लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के कार्यालयों की बिजली काट दी है। मार्च माह में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा शहर में पुराने बकायादारों से वसूली का काम किया जा रहा है। इन्हें पहले नोटिस भी दिए जा चुके हैं। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की बिजली काट दी है। दोनों ही विभागों पर करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि बकाया है।
लोक निर्माण और सिंचाई विभाग की बिजली कटी