रायबरेली / जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादस में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हादसा अयोध्या बख्स के पुरवा के पास का है। तीनों युवक होली की बधाई देने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास रायबरेली जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, मरने वालों की पहचान सत्यम सोनी पुत्र राधेलाल सोनी, सुनील प्रजापति पुत्र रामेश्वर प्रजापति और पंकज तिवारी पुत्र शिव प्रकाश तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी खुरहटी थाना डीह के रूप में हुई है।
लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, इलाज के दौरान तीन युवकों ने तोड़ा दम