ग्वालियर । बिजौली स्थित तुर्केपुरा गांव में एसआरएस क्रेशर पर मजदूरी करने के लिए आए महेंद्र गौर की शुक्रवार की रात को डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसा डंपर बैक करते समय हुआ। मृतक उमरिया जिले से अपने साथियों के साथ क्रेशर पर मजदूरी करने के लिए आया था। बिजौली थाना पुलिस ने घटना स्थल से डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
तुर्केपुरा गांव में स्थित एसआरएस क्रेशर पर उमरिया जिले के लखनोती गांव का रहने वाला 20 वर्षीय महेंद्र पुत्र सुखसेन मजदूरी करने के लिए कुछ दिन पहले आया था। वह रात को क्रेशर पर मजदूरी कर रहा था। तभी रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग डंपर बैक करते समय महेंद्र कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर को कुचलने के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर भाग गया। डंपर से मजदूर के कुचलने की सूचना मिलते ही बिजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद शव को पीएम के लिए जेएचएच पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के साथी गिरजा प्रसाद यादव निवासी जिला कटनी की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।