कोरोना से बचने के लिए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं

ग्वालियर। देश में फैल रहे कोराना संक्रमण पर विपनेट क्लब विज्ञान बाल जन ग्रुप एवं ओजस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में सेमिनार हुआ। सेमिनार के बाद विद्यार्थियों ने मुरार बाजार में स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों को इसके प्रति जागरूक किया। इसमें बताया कि वृद्ध लोगों और उच्च रक्तचाप, हदय की समस्याओं या मधुमेह जैसी चिकित्सीय समस्याओं वाले लोगों में गंभीर बीमारी विकसित होने की अधिक संभावना है। बुखार, खांसी और श्वास लेने में कठिनाई वाले लोगों को चिकित्सा पर ध्यान देना चाहिए। क्लब को-ऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति गौड़ ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाली घोषित किया है।


बाल से 900 गुना छोटा है वायरस


प्राचार्य जेपी मौर्य ने इस बीमारी के लक्षण बताए कहा कि इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, श्वास लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है।