जहांगीरपुरा-डभोली ब्रिज से गुजरती कार में अचानक लगी आग, दमकल ने काबू पाया

सूरत / जहांगीरपुरा-डभोली ब्रिज पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे कुछ देर के लिए दहशत का माहौल पैदा हाे गया। सूचना मिलते ही दमकल ने आग पर काबू पाया।


बच गया कार चालक
कार में आग लगते ही चालक सावधानी बरतते हुए कार को एक किनारे कर कार से उतर गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। सभी ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।