जहां जिंदगी समाप्त होती है वहां से भरी हौसलों की उड़ान,बन गईं मशहूर गजल गायिका

ग्वालियर। जहां पर लोग जिंदगी खत्म मान लेते हैं तो कुछ लोग वहां से अपनी जिंदगी की नई पारी खेलते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ मशहूर गजल गायिका डॉ नीलिमा शर्मा के साथ। उनके जीवन को उस समय गहरा आघात लगा जब उनके पति का निधन हो गया। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कुछ करने की ठानी । आज वे मशहूर गजल गायिका के नाम से जानी जाती हैं।


ग्वालियर की रहने वालीं डॉ. नीलिमा शर्मा का विवाह वर्ष 1976 में जयपुर के गोपाल शर्मा से हुआ था। वह कोटा के एक बैंक में क्लर्क की नौकरी करते थे। नीलिमा अपने पति के साथ कोटा में ही रहती थीं। इस बीच नीलिमा ने एक बेटा व एक बेटी को जन्म दिया। कोटा में अपने पति के साथ रहते हुए डॉ.नीलिमा हंसी खुशी जिंदगी जी रही थीं। तभी वर्ष 1988 में उनके पति की एक दुर्घटना में मौत हो गई। पति की मौत के बाद उनका का संसार उजड़ चुका था। परिवार में गोपाल के अलावा और कोई न था सो वह अपने दोनों बच्चों के साथ वापस ग्वालियर लौट आईं। उनका का कहना है कि यहां आने के बाद मैंने अपने हौसलों को उड़ान दी और पति की नौकरी न लेते हुए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हुए एमए संगीत की पढ़ाई जारी की। डिग्री पूरी होने पर संगीत महाविद्यालय में नौकरी मिल गई तो साथ में पीएचडी के साथ प्रोफेशनल संगीत व नृत्य भी सीखा। रेडियो और मुंबई दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति दी तो फिल्म इंडस्ट्री से गाना गाने का ऑफर मिला। फिल्मों में गाना गाने के साथ सुपर स्टार ओमपुरी के साथ एक फिल्म में अभिनय भी किया। इसके बाद कई सीरियलों में भूमिका निभाई।


 

दोनों बच्चों को दी अच्छी तालीम-


डॉ नीलिमा शर्मा ने संघर्ष के दिनों में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया। उसका नतीजा यह है कि उनके बेटे को गूगल में नौकरी मिल गई जो अब कैलोफोर्निया में रहता है। बेटी मुंबई में सीरियल में काम कर रही है।


डॉ नीलिमा ने गानों के साथ फिल्मों में रोल भी किया-


डॉ नीलिमा शर्मा को वर्ष 1994 में मुंबई जाने का मौका मिला। जहां पर दूरदर्शन पर भजन व गाने गाए तो उन्हें फिल्मों से भी ऑफर मिले। शुरूआत में डविंग सिंगर के रुप में काम किया फिर उनके गाए गाने भी फिल्मों आने लगे। पर बच्चों की परवरिश व पढ़ाई के चलते वह वापस मुंबई से लौट आईं। इसके बाद डॉ नीलिमा ने पुनः मुंबई का रुख 2008 में किया। तब तक बहुत कुछ बदल चुका था तो शुरू में उन्होंने बंगाली फिल्मों में गाने दिए इसके बाद उन्हें टी-सीरिज से ऑफर मिल गया। अब डॉ नीलिमा टी सीरिज व फिल्मों में गाने गाती हैं। इसके साथ ही टीवी सीरियलों में भी भूमिका निभा रही हैं। अभी हाल में 'मेरे डेड की दुल्हन' में भी काम कर रही हैं।