हनीट्रैप मामले के आरोपी अभिषेक को भेजा जेल

इंदौर। चर्चित हनीट्रैप मामले के आरोपित अभिषेक ठाकुर उर्फ चिंटू को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। हनीट्रैप कांड की आरोपित आरती दयाल, श्वेता सीमा सिंह और श्वेता के मददगार के तौर पर भोपाल निवासी अभिषेक सिंह को मामले में आरोपित बनाया गया है।


जिला लोक अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अकरम शेख के मुताबिक पलासिया पुलिस ने शनिवार को अभिषेक को न्यायालय में पेश किया था। निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर धारा 419, 420, 384, 506,120-बी, और धारा 34 में अभिषेक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। शनिवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपित को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अभिषेक जैन ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में रखे जाने का आवेदन दिया। इस पर कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया।