डबरा। चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलपुर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों एक-दूसरे से मारपीट की। फरियादी अमृतलाल (48) पुत्र गंगाराम गुर्जर निवासी शीतलपुर ने बताया कि वह शनिवार को शाम 6.30 बजे घर के पास बैठा था। तभी पास में रहने वाले अशोक, रामजीलाल और दशरथ गुर्जर मेरे पास आए और गालियां देने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मारपीट की। दूसरे पक्ष के फरियादी अशोक (32) पुत्र सुघर सिंह गुर्जर निवासी शीतलपुर ने बताया कि वह शाम को 6.30 बजे घर की तरफ जा रहा था। घर के पास खड़े अरविंद गुर्जर, राम रहीश, निरंजन गुर्जर और सुरेन्द्र निवासी चक शीतलपुर ने रोक लिया और गाली देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। रात को थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम शीतलपुर में दो पक्षों में हुआ विवाद, क्रॉस मामले दर्ज