खरगोन / कसरावद की महिला ने पति व उसके रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तीन बार तलाक कहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसपी सुनील पांडेय को शिकायत की है। महिला ने कहा कि पति का रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध है।आरोप लगाने वाले महिला शाहिन (26) ने बताया कि मेरा निकाह 2014 में अल्लानुर पिता इमाम निवासी पालदा करही से हुआ था। शादी के बाद मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी। एक बेटी का जन्म हुआ। एक दिन मेरे पति व सुसराल पक्ष की महिला से अवैध संबंध बना लिए। मुझे जानकारी मिली तो इसका विरोध किया। पति ने मारपीट की। साथ ही कहा कि मैं उसे ही पत्नी मानता हूं। इसके बाद दहेज की मांग करने लगा। कसरावद थाने में 9 फरवरी 2020 को शिकायत करने गे तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वाहन में आए और मारपीट की
शाहिन ने बताया कि शिकायत के बाद 4 मार्च को रात 8 बजे आरोपी अल्लानूर, इमाम पिता कालू पठान, रहीम पिता इमाम पठान, रवी पटेल, सत्तार रमजान के साथ ही करही, कवाना, सुलगांव व छोटी खरगोन के 15 से ज्यादा लोग बोलेरो वाहन से मेरे घर आए। यहां उन्होंने मेरे साथ माता-पिता व भाई से मारपीट की। घर में सोने के आभूषण लूटकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पति अल्लानूर ने तीन बार तलाक कहा और चले गए। मुझे परिवार सहित जान का खतरा है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिले में चार से ज्यादा मामले
जिले में सबसे पहले खरगोन शहर में तीन तलाक का मामला था। इसके बाद दो मामले गोगावां थाने में दर्ज हुए हैं। अब चौथा मामला कसरावद में दर्ज हुआ है। समाजजनों की मानें तो तलाक मामले में केस दर्ज होने के पहले ही समझौता करा दिया जाता है। कुछ मामलों में समझौता नहीं होने पर पुलिस को शिकायत करते हैं।
केस दर्ज करेंगे
महिला ने परिजन के साथ शिकायत की है। इसमें तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
सुनील पांडेय, एसपी