सिरसा / सिरसा में रविवार सुबह गैस टैंकर की टक्कर से टवेरा सवार 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। टवेरा सवार लोग पंजाब से यहां डेरा सच्चा सौदा में नामचर्चा के दौरान सेवा करने के लिए आ रहे थे। पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करते ही बैरियर पर हादसे का शिकार हो गए। टवेरा सवार सभी लोग पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा के रहने वाले हैं। मारे गए लोगों की पहचान गांव बच्चुआना निवासी गुरचरण (70), बुढलाडा का बंतराम (45), हरविंदर (50), मुकेश (45) के रूप में हुई है। पांचवां संगरूर का टवेरा चालक बब्बी (30) है। इसके अलावा बुढलाडा के सुरजीत, शम्मी, जीवन और तरसेम घायल हैं। बताया गया कि ये लोग सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। 4 घायलों में से 3 को डेरे के अस्पताल में तो चौथे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैस टैंकर की टक्कर से टवेरा सवार 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल; पंजाब से डेरा सच्चा सौदा में नामचर्चा में आ रहे थे