नई दिल्ली / नॉर्थ एमसीडी में एक कमिश्नर, तीन एडिश्नल कमिश्नर और 6 डिप्टी कमिश्नर हैं। इन 10 महत्वपूर्ण पदों में से कमिश्नर समेत 6 पदों पर महिलाएं हैं। यानी 60 फीसदी। नॉर्थ एमसीडी ने करोलबाग के अजमल खां रोड को 1 मई, 2019 को वाहन फ्री किया था। शुरुआत में आधे रोड को वाहन फ्री किया। जून के महीने से करीब 2 किलोमीटर के पूरे रोड को वाहन फ्री कर दिया। दिल्ली में अजमल खां रोड अकेला वाहन फ्री रोड है। एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी ने रोड को वाहन फ्री करने में आने वाले चैलेंज के बारे में बताते हुए कहा कि रोड की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद सभी स्टेक होल्डर से बात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें विश्वास में लिया। इसके बाद रोड को वाहन फ्री किया गया। मार्केट फेडरेशन और वेंडर्स के सहयोग के चलते रोड वाहन फ्री हुआ। अब वहां व्यापार बढ़ रहा है और सबकुछ ठीक है। जोशी ने ओडीएफ सर्टिफिकेशन को बड़ा चैलेंज बताते हुए कहा कि हमारे इलाके में रेलवे लाइन और झुग्गी इलाका ज्यादा है। इन जगहों खासकर रेलवे लाइन पर लोग खुले में शौच करते हुए बड़ी तादाद में मिलते हैं। ऐसे इलाके जहां लोग खुले में शौच करते थे, वहां टायलेट बनवाए और लोगों को जागरूक किया। तब जाकर सर्वे हुआ और हमें ओडीएफ सर्टिफिकेट मिल पाया। कमिश्नर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई भी बड़ा चैलेंज था। 56 जेके तहत कार्रवाई की गई और 39 कर्मचारियों रिटायर किया। अर्पित होटल में लगी आग के मामले में भी 25 के खिलाफ चार्जशीट की गई।
एकमात्र सड़क जिस पर नहीं चलते वाहन, आसान नहीं था अजमल खां रोड को वाहन फ्री कराना : वर्षा जोशी