एक बार में 200 चौपहिया व 300 दोपहिया वाहन हाे सकेंगे खड़े,शहर में बनेगी पहली दाे मंजिला पार्किंग

मंदसौर / शहर के मध्य स्थित नपा कॉलोनी की 7399 वर्गमीटर जमीन पर आधुनिक शॉपिंग मॉल बनाने के लिए शनिवार को टेंडर जारी कर दिए हैं। मॉल में दो मंजिला पार्किंग रहेगी। इसमें एक समय पर 200 चार पहिया वाहन व 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। दो से तीन माह में मॉल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। शहर के हृदय स्थल गांधी चौराहा, गोल चौराहा से बीपीएल चौराहा के बीच नगरपालिका कॉलाेनी की जगह जल्द ही आधुनिक शॉपिंग मॉल बनेगा। यह उज्जैन, रतलाम व नीमच जिले में बने मॉल में से अब तक का सबसे बड़ा होगा। इसके लिए नपा ने 31.55 करोड़ रुपए से निर्माण के लिए शनिवार को टेंडर भी जारी कर दिए हैं। अप्रैल में टेंडर स्वीकृत होने के बाद मई व जून से निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि शॉपिंग मॉल के तलघर में दो मंजिला पार्किंग हाेगी। इसके ग्राउंड फ्लोर व प्रथम तल पर दुकानें, ऊपर दो मंजिल में ऑफिस एवं अन्य निर्माण किया जाएगा। तलघर में तैयार की जाने वाली पार्किंग में करीब 4 से 6 हजार वर्गमीटर जगह हाेगी। इसमें एक समय में 200 से ज्यादा चार पहिया एवं 300 से ज्यादा दो पहिया वाहन पार्किंग हो सकेंगं। इससे शहर में गांधी चौराहा से बीपीएल एवं पुलिस कंट्रोल रूम तक पार्किंग की समस्या कम होगी।


एक बार हो चुका है टेंडर


नपा ने शॉपिंग मॉल निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति से पहले ही करीब सालभर पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी। टेंडर प्रक्रिया होने व तकनीकी स्वीकृति नहीं आने एवं वर्क ऑर्डर में समय लगने पर बाद में ठेकेदार ने निर्माण से इनकार कर दिया। अब शनिवार को वापस टेंडर प्रक्रिया की गई। सभी स्वीकृतियां मिलने से अब जल्द निर्माण शुरू किया जा सकेगा।


ये रहेंगी सुविधाएं
दाे मंजिला तलघर के अतिरिक्त पांच मंजिल तैयार की जाएगी। तलघर में पॉर्किंग, ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर करीब 125-125 दुकानें बनाई जाएंगी। सेकंड व थर्ड फ्लोर पर 100 से अधिक ऑफिस खुलेंगे। फोर्थ फ्लोर पर स्केरी हाउस, फूडजोन, आइसक्रीम पाॅर्लर, कैंटीन, मल्टी प्लेक्स जैसी कई सुविधाएं रहेंगी।
 तकनीकी स्वीकृति मिली


नगरपालिका कॉलोनी पर शॉपिंग मॉल के लिए तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रोजेक्ट में देरी ना हो इसके लिए टेंडर भी कॉल कर दिए हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू करा दिया जाएगा।


सविता प्रधान, सीएमओ, नपा