चारामा। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग लग्जरी करों से गांजा तस्करी कर रहे मध्यप्रदेश के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। ये सभी सागर जिले के रहने वाले हैं। ओड़िशा के कोरापुट से गांजा भरकर दो अलग-अलग कार महिंद्र सीयूवी (क्रमांक एमपी 04 सीयू 6475) में शिव कुमार, आशीष खडडर दोनों निवासी थाना खिमलासा, जिला सागर, राजा भाई निवासी पथरिया, थाना खिमलासा और सुनील निवासी बीना, जिला सागर कार से 8 पैकेट गांजा ले जा रहे थे। 8 पैकेटों में 41 किलो ग्राम गांजा था जिसकी कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये है। वहीं दूसरी कार वेर्ना होंडा (क्रमांक एमपी 04 सी के 6333) में डेल्लन सिंग , बादल सिंग निवासी ग्राम पथरिया, थाना खिमलासा और राजेंद्र लोी निवासी खिमलासा सभी जिला सागर कार में 6 पैकेट गांजा ले जा रहे थे। 6 पैकेट में कुल 31 किलो ग्राम गांजा था जिसकी कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
दो लग्जरी कारों में गांजा तस्करी, सात लाख रुपये का गांजा जब्त