डबरा। शुष्क् दिवस घोषित होने के बाद भी सोमवार को अवैध शराब बिकती मिली। जिसे लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई कर मामला दर्ज किया। करहिया थानाक्षेत्र के नैनागिर पुलिया के पास सोमवार को रूपाबाई पत्नी मरदन कंजर निवासी मोहना से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की। साथ ही 500 रुपए भी बरामद किए गए। इधर अरोन थानाक्षेत्र के पाटई में सोमवार को रविंद्रो पत्नी सुंदर कंजर निवासी बरसाना मोहल्ला से 5 लीटर शराब और 500 रुपए जब्त किए गए। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दो जगह कच्ची शराब जब्त