ग्वालियर । देहली पब्लिक स्कूल के दो प्रतिभावान छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय में कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बाईजुस द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 1800 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता ने इन विद्यार्थियों की आंखें खोल दी। प्रतियोगिता में दो विद्यार्थियों का चयन किया गया। उर्वि सिसोदिया कक्षा 5 तथा शिव शिवहरे कक्षा 7 ने नेशनल लेवल पर टॉप एक प्रतिशत में स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों ने विभिन्न उलझन पूर्ण प्रश्नों के सहजता से उत्तर दिया। प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।
डीपीएस के स्टूडेंट्स उर्वि और शिव बाईजुस के नेशनल राउंड में